आज के समय में शेयर मार्केट के प्रति लोगों का काफी विश्वास बढ़ा है। अब आम जनता भी शेयर मार्केट में काफी तेजी से है यह स्किल सीख रहे है, और आगे अपनी मेहनत से बढ़ रहे हैं। मार्केट को वर्तमान समय में सीखना और जानना काफी आसान हो गया है। दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में निफ़्टीबीस क्या है, और निफ़्टीबीस में निवेश कैसे करें। यह बेहतरीन तरीके से बताने जा रहे हैं चलिए शुरू करते हैं।
निफ़्टीबीस क्या है? (What is Nifty Bees in Hindi)
निफ़्टीबीस एक इक्विटी एक्सचेंज फंड है, जो पूरी तरह से निफ़्टी फिफ्टी के आधार पर चलता है। यदि निफ़्टी फिफ्टी अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है, तो निफ़्टीबीस भी अच्छा परफॉर्मेंस करेगा। और वहीं अगर निफ्टी फिफ्टी खराब परफॉर्मेंस करेगा, तो निफ़्टीबीस भी खराब पर परफॉर्मेंस करेगा। इसका अर्थ यह हुआ कि निफ़्टीबीस में पैसा लगाते हैं तो आपका पैसा निफ़्टी फिफ्टी में ही निवेश होता है। निफ्टी फिफ्टी में टॉप 50 कंपनियां अच्छी परफॉर्मेंस करने वाली को ही निफ़्टी फिफ्टी कहते हैं। निफ़्टी फिफ्टी में मैनुअली पैसे निवेश करना मुश्किल होता है। इसलिए निफ़्टीबीस आपकी सहायता करता है। वो ऐसे जब आप निफ़्टीबीस में निवेश करते हैं तो आपका निवेश किया गया पैसा उन सभी कंपनियों में निवेश हो जाता है जो निफ़्टी फिफ्टी में टॉप पर आती है।
निफ़्टीबीस के बारे में जानकारी (Nifty ke Bare me Jankari)
निफ़्टीबीस निफ़्टी फिफ्टी के शेयर की तरह होता है। जिसके एक यूनिट की मूल्य निफ़्टी फिफ्टी के 1/100 हिस्से के बराबर होता है। जैसे कि मान लीजिए अभी निफ़्टी फिफ्टी लगभग 15,000 ट्रेड कर रहा है तो ऐसे में निफ़्टीबीस की एक यूनिट की कीमत लगभग 150 होगी।
निफ़्टीबीस एक तरह का ईटीएफ /(Exchange Trader Funds) है, इसकी शुरुआत दिसंबर 2001 में हुई थी। इसका संचालन निप्पोन इंडिया म्युचुअल फंड के द्वारा किया जाता है यह भारत का पहला ईटीएफ में से एक है। यह इन्वेस्टमेंट के लिए काफी अच्छा माना जाता है और बहुत से लोग इसमें इन्वेस्टमेंट करते हैं।
निफ़्टीबीस कैसे काम करता है? (Nifty Bees Kaise Kaam Karta Hai?)
हमने चर्चा किया कि निफ़्टीबीस का एक्सचेंज ट्रेड फंड है और यह निफ़्टी फिफ्टी को फॉलो करता है। इसका अर्थ यह हुआ कि जैसे निफ़्टी फिफ्टी प्रदर्शन करेगा वैसा बिल्कुल इसी तरह निफ़्टीबीस प्रदर्शन करेगा। जैसे कि मान लेते हैं कि निफ्टी फिफ्टी ऊपर गया तो निफ़्टीबीस भी ऊपर जाएगा और वही निफ़्टी फिफ्टी नीचे आ गया तो निफ़्टीबीस भी नीचे आएगा।
निफ़्टीबीस में निवेश कैसे करें? (Nifty Bees me invest kaise kare?)
निफ़्टीबीस में निवेश करना आज के समय में बिल्कुल आसान है। आपको शेयर मार्केट में शेयर को खरीदना और बेचना आता है। तो फिर तो आपका काम और भी आसान हो जाता है फिर आप इसमें निवेश कर सकते हैं। निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लिए अच्छा कम चार्ज वाला ब्रोकर चुनना होगा, ब्रोकर चुनने के बाद आपका उस ब्रोकर की वेबसाइट या उसके ऐप पर जाना होगा मान लेते हैं, आपने ब्रोकर एक ऐप पर चले गए ऐप पर जाने के बाद आपको सर्च बार में निफ़्टीबीस को सर्च करना है। निफ़्टीबीस सर्च करने पर ऊपर आ जाएगा फिर उसे सिलेक्ट करेंगे। सिलेक्ट करने के बाद आपके ऐप में ही पोर्टफोलियो में चला जाएगा। फिर उसमें अपने मन मुताबिक शेयर की तरह निवेश कर सकते हैं। और जैसे चाहे आप बेच और खरीद कर सकते हैं यह बिल्कुल आसान है और इसमें आप आसानी से इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे।
निफ़्टीबीस के क्या फायदे हैं? (Nifty Bees ke Kya Fayde in Hindi)
किसी भी निवेश विकल्प में निवेश करने से पहले उसके फायदे जाना भी अति आवश्यक होता है। निफ़्टीबीस के कई फायदे हैं इसका पॉजिटिव रिटर्न और कांस्टेंट ग्रोथ। इसके और भी कई फायदे हैं, आप निफ़्टीबीस को अच्छे से समझकर ही इसमें इन्वेस्ट करें। चलिए आपको पूरी विवरण के साथ बता देते हैं। इसके कुछ फायदे इस प्रकार हैं :1.–
1. स्टेबिलिटी और कांस्टेंट ग्रोथ
अगर आप स्टॉक मार्केट में शेयर में इन्वेस्ट करते हैं। तो आप देखते होंगे कि शेयर के दाम घटते–बढ़ते रहते हैं। यह भी स्थिर नहीं रहते कभी ऊपर कभी नीचे आते रहते हैं, इसी वजह से शेयर मार्केट के चार्ट पर ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन निफ़्टीबीस में ऐसा नहीं है क्योंकि निफ़्टीबीस निफ्टी फिफ्टी के ऊपर निर्भर रहता है। आपके ज्ञान के लिए बता दूं कि निफ्टी फिफ्टी में टॉप 50 कंपनियां होती हैं इसी 50 कंपनियों की वजह से निफ्टी फिफ्टी स्थिर रहता है। अगर निफ्टी फिफ्टी स्थिर है तो निफ़्टीबीस स्थिर ही रहेगा। लंबे समय के लिए इसमें इन्वेस्ट करना काफी अच्छा रहता है। इसमें स्टेबिलिटी और ग्रोथ दोनों काफी अच्छा रहता है।
2. आसान ट्रांजैक्शन
निफ़्टीबीस को आप बड़ी आसानी से 1 घंटे में कभी भी खरीद और बेच सकते हैं। इसमें आपकी किसी भी प्रकार की कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। इसमें आपको कोई भी अतिरिक्त चार्जेस नहीं देना पड़ता। इसकी और एक अच्छी बात है, इसमें लेन–देन यानी ट्रांजैक्शन काफी आसान और सुरक्षित होता है।
निफ़्टीबीस के क्या नुकसान हैं? ( Nifty Bees ke Kya Nuksan in Hindi)
हमने ऊपर चर्चा की है निफ़्टीबीस एक ईटीएफ है, और ईटीएफ के कोई नुकसान नहीं होते हैं। निफ़्टीबीस में यदि आप और निवेश करते हैं तो निवेश के बाद नुकसान कि सभावना तो ना के मात्र होती है। पर हां रिटर्न के मामले में यह म्यूचुअल फंड के अपेक्षा कम रिटर्न देते हैं। और ज्यादा कोई निफ़्टीबीस के नुकसान नहीं होते हैं।
यह भी पढ़ें :-
FAQ – निफ़्टीबीस क्या है?
Q- निफ़्टीबीस क्या है?
Ans- निफ़्टीबीस एक ईटीएफ है। यह निफ़्टी फिफ्टी को फॉलो करता है। यदि आप निफ़्टीबीस में निवेश करते हैं तो यानी निफ़्टी फिफ्टी में निवेश करना एक ही बराबर है।
Q- निफ़्टीबीस से पैसे कैसे निकाले?
Ans- निफ़्टीबीस को कभी भी बेच कर आप अपने बैंक में ट्रांसफर करके निकाल सकते हैं।
Q- निफ़्टीबीस में कौन-कौन सी कंपनियां होती हैं?
Ans- निफ़्टीबीस निफ़्टी फिफ्टी की एक रिप्लिका होती है यह निफ़्टी फिफ्टी के ऊपर निर्भर है। और इसमें भारत की टॉप 50 कंपनियां आती हैं।
Q- निफ़्टीबीस में कैसे निवेश कर सकते हैं?
Ans- निफ़्टीबीस बिल्कुल एक शेयर की तरह होता है। आप किसी भी ब्रोकर द्वारा खरीद सकते हैं। आप इसे अपने पोर्टफोलियो जब तक आपका मन करे तब तक आप होल्ड करके रख सकते हैं।
Q- निफ़्टीबीस के एक यूनिट की क्या कीमत होती है?
Ans- निफ़्टीबीस में 1 यूनिट की कीमत निफ़्टी फिफ्टी के लगभग 1/100 हिस्से के बराबर होती है।
निष्कर्ष
आज के समय में शेयर मार्केट में निवेश करने के बहुत सारे तरीके आगे हैं कुछ नए और कुछ पुराने हैं। आज हमने आपको निफ़्टीबीस क्या है इसकी पूरी जानकारी दी है इसमें कैसे इन्वेस्ट करना है। एक और बात मैं आपको शेयर मार्केट के बारे में सिखाता रहूंगा, पर आपको भी मुझे बचन देना होगा कि आप सीखना बंद नहीं करेंगे। आप सीखते रहेंगे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। सीखना जारी रखना है। यह मैं आप से उम्मीद करता हूं।
अगर आप शेयर मार्केट को आसान भाषा में हिंदी में सीखना चाहते हैं। तो मेरे इस ब्लॉग की और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल है तो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।