शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान। (महत्वपूर्ण बातें)

दोस्तों इसमें कोई दोराई नहीं है की शेयर मार्केट एक ऐसी दुनिया है जहाँ से लोग बेसुमार दौलत कमा सकते हैं। लेकिन शेयर मार्केट एक ऐसी जगह भी है जहाँ लोग पूरी तरह से कंगाल और बर्बाद भी हो सकते हैं। शेयर मार्केट के इतिहास में जहाँ कई लोगो ने अपनी जिंदगी को गरीबी से बेशुमार दौलत तक पहुँचाया।

तो वही कई लोगो शेयर मार्केट में बेशुमार दौलत कमाने के बावजूद एक समय ऐसा आया की वे पूरी तरह से बर्बाद हो गए। हालाँकि लोग कैसे शेयर मार्केट की दुनिया से बर्बाद होते हैं और कौन लोग इस शेयर मार्केट की दुनिया से आबाद होते हैं आइये हम आपको इस लेख में शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान के जरिये बताते हैं।

share-market-ke-fayde-aur-nuksan
Share Market ke Fayde Aur Nuksan
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान

दोस्तों अगर मैं नुकसान की बात पहले स्टार्ट करूँगा तो बहुत से लोग जो शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहेंगे वे पहले ही डर जाएंगे। इसलिए हम लोग शेयर मार्केट के नुकसान के बारे में ना जान कर पहले शेयर मार्केट में फायदे के बारे में जान लेते हैं। तो आइये सबसे पहले शेयर मार्केट के कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं।

शेयर मार्केट के फायदे।

शेयर मार्केट के वैसे तो कई फायदे हैं। हालाँकि मैं आपको कुछ मुख्य शेयर मार्केट के फायदे के बारे में बताऊंगा। तो इसी लिए दोस्तों आप इस लेख को ध्यान से पूरा अंत तक पढिऐगा अगर आपको शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान को दोनों ध्यान से समझना है तो। तो आइये हम शेयर मार्केट के सबसे पहले फायदे के बारे में जान लेते हैं।

शेयर मार्केट एक पैसिव इनकम का सोर्स है।

दोस्तों पैसिव इनकम वैसे इनकम को बोलते हैं, जिसमे आपको काम नहीं करना पड़ता है लेकिन आपके द्वारा निवेश किया गए पैसे, समय, आइडियाज से अपने आप पैसे बनते हैं। पैसिव इनकम को बना पाना बहुत ही मुश्किल होता है। परन्तु शेयर मार्केट से आप आसानी से पैसिव इनकम का एक बहुत ही अच्छा सोर्स बना सकते हैं।

एक बार आप शेयर मार्केट के अंदर पैसा लगा देते हैं तो आपका पैसा महीने दर महीना बढ़ता ही जाता है और एक समय पे आपका पैसा का बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है। ऐसे में शेयर मार्केट एक बहुत ही अच्छा तरीका है पैसिव इनकम कमाने का।

बैंक और अन्य माध्यम से ज्यादा रिटर्न।

जहाँ पर बैंक में आपके द्वारा सेविंग किये गए पैसो का 2 से 3 परसेंट ही रिटर्न मिलता है। वही एफडी कराने के बाद भी बैंक में महज 5 से 6 परसेंट का ही रिटर्न मिलता है। इसके अलावा अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में भी अपने पैसे को निवेश करते हैं तो आपको 14 परसेंट से लेकर 20 परसेंट सलाना का रिटर्न मिल सकता है।

तो ऐसे में दोस्तों बैंक और अन्य माध्यम से भी ज्यादा रिटर्न आपको शेयर मार्केट की दुनिया में मिलेगा। यहाँ पर आपको एक साल में आपके पैसो का 100% तक का रिटर्न मिल सकता है। साथ ही आपके द्वारा निवेश किये गए पैसे कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ बढ़ते जाएंगे।

घर बैठे कमा सकते हैं पैसे।

बहुत से लोग कहीं पर जाकर काम नहीं करना चाहते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो चाहते हैं की वे घर पर बैठे रहे और घर पर बैठे ही कंप्यूटर के माध्यम से पैसे कमा सके। तो ऐसे में उन लोगो के लिए शेयर मार्केट के बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, वे लोग घर बैठे ही अपने पैसो को कंप्यूटर के माध्यम से शेयर मार्केट के अंदर लगा सकते हैं और उससे अच्छी – खासी की कमाई कर सकते हैं। यह एक बिलकुल घर बैठे फुल टाइम करियर बन सकता है।

बहुत ज्यादा पैसे कमाने का मौका।

दोस्तों इसमें सारा खेल दिमाग और अनुभव का है। शेयर मार्केट के जरिये एक ऑप्शन होता है डे ट्रेडिंग, जहाँ पर लोग एक दिन में ही अपने पैसो का 20 परसेंट से लेकर 40 परसेंट का रिटर्न ले सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं। इस मार्केट के जरिये लोग हजारो करोडो रूपये की कमाई की है और बहुत से लोगो ने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से बदल डाली है। ऐसे में कोई व्यक्ति अगर 01 से 02 साल इसे अच्छा से सिख ले तो वह इसमें बहुत ज्यादा पैसा कमा सकता है।

शेयर मार्केट में नुकसान।

जैसा की मैंने आपको इस लेख के शुरुवात में ही बोला था की जहाँ लोग शेयर मार्केट के जरिये अँधा – धुन पैसा कमा सकता है तो वही कई लोग शेयर मार्केट के जरिये बर्बाद भो हो जाते हैं। तो आइये हम आपको शेयर मार्केट के बेहद ही जरुरी जानकारी, शेयर मार्केट में नुकसान के बारे में बता देते हैं।

डे ट्रेडिंग एक जुवा।

बहुत से लोग शेयर मार्केट में पैसे कमाने के लिए डे ट्रेडिंग करना स्टार्ट करते हैं। जिसमे उनके पास अनुभव और मार्केट की समझ नहीं होती है और वे अपना बहुत सारा पैसा डे ट्रेडिंग के अंदर हार जाते हैं और बाद में खुद के लिए मुशीबत खड़ी कर दते हैं। ऐसे में शेयर मार्केट के अंदर सबसे बड़ा नुकसान नए लोगो के लिए डे ट्रेडिंग में फसना है।

रिस्क की सम्भावना।

शेयर मार्केट जहाँ एक तरह बहुत ज्यादा पैसा कमाने का जरिया है वही बहुत से लोग इसमें अपना बहुत ज्यादा पैसा गवा भी देते हैं। आपको बता दें दोस्तों की अभी कुछ दिन पहले अचानक से मार्केट क्रैश कर गया था। और इसका कारण था अडानी ग्रुप कंपनी जिसने शेयर मार्केट में लाखो लोगो के पैसे को डूबा दिया और लोगो को 70 से लेकर 80 परसेंट उनके अपने पैसो का नुकसान सहना पड़ा। इसलिए इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है।

Share Market ke Fayde Aur Nuksan

यह भी पढ़ें :-

निष्कर्ष :

दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने आपको शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान दोनों चीज़ो के बारे में बतलाया है। हालाँकि इसके नुकसान सिर्फ दो ही है। लेकिन इस फायदे अनेक है। ऐसे में आप शेयर मार्केट में अपना डीमैट अकाउंट खोलवा कर अपना पैसा जरूर निवेश करें और अगर आपको शेयर मार्केट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Share This Post

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम सेवक कैथ है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं लोगों को शेयर बाजार, निवेश, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, कमोडिटीज, फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) से संबंधित सही तथ्यों के साथ जानकारी प्रदान करता हूँ। यही मेरा उद्देश्य है, हर दिन आपको यहाँ नई खबरें और अपडेट पढ़ने को मिलते है।

Leave a Comment

शेयर मार्केट कैसे सीखें (2024 में)? भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 (जो आपको बनादे करोड़पति) शेयर मार्केट क्या है? | What is Share Market in Hindi? शेयर मार्केट क्या है?